DAY 7-Bhagavad Gita Sloka Day 7 | Bhagavad Gita Chapter 1 Shlok 6 | पांडव सेना के महारथी योद्धा<br /><br />Bhagavad Gita – Chapter 1, Shlok 6 (Day 7)<br />इस श्लोक में दुर्योधन, गुरु द्रोण को पांडव सेना के महारथी योद्धाओं की गिनती बता रहा है।<br /><br />युधामन्यु (पराक्रमी योद्धा)<br />उत्तमौजा (बलवान वीर)<br />अभिमन्यु (सुभद्रा का पुत्र)<br />द्रौपदी के पाँचों पुत्र<br /><br />ये सभी महान रथी (Maharathi) कहलाते हैं — यानी ऐसे योद्धा जो अकेले ही हजारों सैनिकों का सामना कर सकते थे।<br /><br />👉 इस वर्णन से साफ़ है कि पांडव पक्ष में भी अद्भुत शक्ति और पराक्रम मौजूद था। बाहर से आत्मविश्वास दिखाने के बावजूद, दुर्योधन के मन में चिंता छिपी हुई थी।<br /><br />अगर वीडियो अच्छा लगे तो Like, Share और Comment ज़रूर करें।<br />कल मिलते हैं अगले श्लोक के साथ। जय श्री कृष्णा 🙏<br /><br />#BhagavadGita #GitaSlok #SanatanDharma #KrishnaBhakti #HareKrishna #BhagavadGitaDaily #SpiritualWisdom #JaiShreeKrishna #GitaDay7 #DailyMotionVideo